हिंदू महापंचायत (सर्व हिंदू समाज) ने पहलगाम नरसंहार के विरोध में किया बड़ा ऐलान — 6 मई को अखंड हिन्दू समाज की आक्रोश पदयात्रा में लोगों को जुड़ने का किया आवाहन

The bhart time’s 24 news कोरबा (छत्तीसगढ़), 02 मई 2025:
कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए हिंदुओं के नरसंहार ने पूरे देश के साथ-साथ कोरबा जिले के नागरिकों को भी गहरे आघात में डाल दिया है। इस दर्दनाक और अमानवीय घटना के विरोध में हिंदू महापंचायत (सर्व हिंदू समाज) एवं विश्व हिंदू परिषद, कोरबा द्वारा एकजुट होकर बड़ा जनांदोलन करने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 27 अप्रैल 2025 को इस विषय पर विचार-विमर्श हेतु एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोरबा जिले के विभिन्न समाजों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई और यह संकल्प लिया गया कि इस क्रूर नरसंहार के खिलाफ अब हिंदू समाज चुप नहीं बैठेगा।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 06 मई 2025, मंगलवार, शाम 4:00 बजे, सुभाष चौक, निहारिका, कोरबा से एक विशाल आक्रोश पदयात्रा निकाली जाएगी, जो कलेक्टर कार्यालय तक जाकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी।
इस महापंचायत में कोरबा जिले के अनेक समाजों, संगठनों एवं संस्थानों ने भागीदारी सुनिश्चित की है, जिनमें शामिल हैं:
साहू समाज, सतनामी समाज, गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, पंजाबी समाज, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई क्लब, सीए एसोसिएशन, ऑटो संघ, भारतीय किसान संघ, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग, पतंजलि योगपीठ, संयुक्त महाराष्ट्र सेवा मंडल, गौशाला सेवा समिति, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री सप्तदेव मंदिर, आर्य समाज, नारायणी सेना, चैंबर ऑफ कॉमर्स, विद्यार्थी संघ, अग्रसेन पब्लिक स्कूल, अहिरवार समाज, रविदास समाज, पटेल समाज, बरेठ समाज, देवांगन समाज, जैन समाज, सोनी समाज, तमिल समाज, मलयाली समाज, कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज, यादव समाज, राठौड़ समाज, कुंवर समाज, बंगाली समाज, तेलुगु समाज, चंद्र समाज, क्षत्रिय समाज, बजरंग दल आदि।
हिंदू महापंचायत ने कोरबा जिले के समस्त हिंदू समाज, युवा, महिलाएं, और वरिष्ठजनों से अपील की है कि वे इस आक्रोश पदयात्रा में अपनी उपस्थिति देकर एकजुटता प्रदर्शित करें और आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा के लिए एक सशक्त संदेश दें।
📍 स्थान – सुभाष चौक, निहारिका, कोरबा, छत्तीसगढ़
📅 तिथि – 06 मई 2025, मंगलवार
⏰ समय – शाम 04:00 बजे