03 अपचारी बालकों से चोरी के मोबाईल बरामद

The Bharat Times 24 news थाना बालकोनगर जिला कोरबा
अपचारी बालको को वारिशानों को किया गया सुपुर्द
*अपराध क-366/2024, धारा – 303 (2) बीएनएस 2023*
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धर्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू.बी.एस. चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदया कोरबा (मुख्यालय) श्रीमती प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में जिले में हो रहे चोरी अवैध कारोबार अवैध शराब गांजा के बिकी एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश एवं अधिक से अधिक कार्यवाही करने समस्त थाना / चौकी प्रभारीयों की निर्देशित किया गया है इसी कडी में थाना प्रभारी बालको अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में थाना बालको क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने आरोपी के धरपकड हेतु एक टीम तैयार किया गया जो टीम के द्वारा मुखबीर के सूचना पर थाना बालको के अपराध क. 366/24 धारा 303(2) बीएनएस 2023 के प्रकरण में चोरी गये मोबाईल को एक अपचारी बालक के पास होने सूचना पर जाकर उनसे पूछताछ किया गया जो अपचारी बालक के द्वारा तीन लोग मिलकर दुकान से मोबाईल चोरी करना बताये। अपचारी बालको के कब्जे से एक नग ओप्पो मोबाईल जप्त कर बालको को सामाजिक पृष्ठभूमि भरकर उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक अभिनवकांत सिंह, प्र.आर. लक्ष्मीकांत खरसन, आर. 514 अनिल साहू, 779 हरीश मरावी का उत्कृष्ट योगदान रहा।