Chhattisgarh

Chhattisgarh Election 2023: ‘ऐसा नहीं है कि BJP के पास अच्छे कैंडिडेट नहीं है, हम चुनाव मैदान में…’, टीएस सिंह देव का बयान

Chhattisgarh Politics: अम्बिकापुर सीट से उम्मीदवार चयन को लेकर बीजेपी आलाकमान काफी मशक्कत कर रहा है. कैंडिडेट के नाम के चयन को लेकर डिप्टी सीएम सिंहदेव ने बीजेपी पर तंज कसा है, जानें क्या कहा?

छत्तीसगढ़ की दूसरी हाई प्रोफाइल सीट अम्बिकापुर विधानसभा को माना जाता है. अम्बिकापुर से प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव विधायक हैं. वह यहां से लगातार तीन बार जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं. यही वजह है कि इस सीट से विपक्षी दल बीजेपी को हर बार प्रत्याशी चयन करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. हालांकि पिछले तीनों बार बीजेपी ने प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव पर भरोसा जताया था और तीनों बार उनको पराजय का सामना करना पड़ा है.

इस बार भी बीजेपी को इस सीट से प्रत्याशी चयन को लेकर काफी सावधानी बरत रही है, इसके लिए पार्टी के जिम्मेदार लगातार मंथन कर रहे हैं. 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सत्ता में काबिज रही बीजेपी वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है, इसके लिए पार्टी सभी सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी के चुनाव में काफी सावधानी बरत रही है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने प्रत्याशियों के चुनाव को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.

बीजेपी तीन नाम कर चुकी है खारिज
अम्बिकापुर विधानसभा सीट से टीएस सिंहदेव का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है, ऐसे में बीजेपी के पास कुछ ज्यादा विकल्प नहीं है. जानकारी और आम चर्चा के मुताबिक बीजेपी के पास जो विकल्प थे, उन नामों को बीजेपी आलाकमान तक पहुंचाया गया था. पर सुनने में आ रहा है वो तीन नाम को आलाकमान ने ये कहा कर नकार दिया है कि ये जिताऊ नहीं हैं. इसलिए कुछ जिताऊ नाम भेजिए. टीएस सिंहदेव के मुकाबले उम्मीदवार के चयन लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता काफी जद्दोजहद कर रहे हैं.

समय लेकर कर रहे हैं कैंडिडेट का चयन’
अम्बिकापुर विधानसभा से बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं होने को लेकर मीडिया ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सवाल किया, तो उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में तंजिया अंदाज में इसका जवाब दिया. टी एस सिंहदेव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनके पास कैंडीडेट नहीं है. उनके पास भी अच्छे कैंडीडेट है. वो समय लेकर चिंतन करके डिसाइड कर रहे हैं. अभी उन्होंने केवल 21 नामों की घोषणा की है, फिलहाल तो और भी नाम आने हैं. उन्होंने कहा कि टीम जब होती है तो खिलाड़ी दोनों तरफ होते हैं. जो बेहतर खेलेगा वो जीतेगा.


‘ट्रेनिंग के आधार पर चुनाव मैदान उतरेंगे’
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि हम लोगों ने पांच साल तक काम किया है. पांच साल ट्रेनिंग की है और उस ट्रेनिंग के आधार पर हम चुनाव मैदान में उतरेंगे, जीतेंगे फिर जीतकर आगे पांच साल बेहतर काम करेंगें. छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीते कुछ सालों में टीएस सिंहदेव के लोकप्रियता के ग्राफ में तेजी से इजाफा हुआ है. इसलिए चुनाव से कुछ महीने पहले कांग्रेस ने उनके कद को बढ़ाकर डिप्टी सीएम बनाया है.


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button