Chhattisgarh

Janjgir Champa: मध्य भारत पेपर मिल में डकैती करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, गार्ड और खरीदार भी गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बिरगहनी में मध्य भारत पेपर मिल में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी और डकैती में संलिप्त सुरक्षा गार्ड एवं सामान खरीदार सहित सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही अन्य और आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के पास से लगभग 20 लाख रुपये के मसरूका बरामद किया गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला

आरोपियों के पास से समान किया गया बरामद

आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनके बताए गए स्थान में जाकर डकैती किए गए 112 किलोग्राम तांबा कोयल कीमती दो लाख 24 हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त दो नग चारपहिया वाहन, एक नाग मोटर साइकिल, चार नग मोबाइल, गैस कटर सहित कुल जुमला 20 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button