Korba

Korba: आचार संहिता लगते ही एक्शन में पुलिस, शहर में किया पैदल मार्च, एसपी ने खुद संभाला मोर्चा

कोरबा में आदर्श आचार संहिता के लगते ही कोरबा की पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और हर तरह के नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है।

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

कोरबा में आदर्श आचार संहिता के लगते ही कोरबा की पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और हर तरह के नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। इसी कड़ी में बीती रात कोरबा पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को यह बताया कि आचार संहिता के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है अगर नियमों की अनदेखी की गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता का प्रतिबंध लगने के साथ ही कोरबा की पुलिस सड़क पर उतर आई है और नियमों का पालन करने को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। सभी तरह के अवैध कार्यों पर लगाम लगाने को लेकर कोरबा की पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों को बताया कि अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



आईटीआई चौक से पुलिस का फ्लैग मार्च निकला और पूरे शहर का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च कोसाबाड़ी चौक पर समाप्त हुआ जहां खुद पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button