Chhattisgarh

Elephant Dies Of Electrocution: रायगढ़ में करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटे वन अधिकारी

Elephant Dies Of Electrocution छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करंट से एक हाथी की मौत हुई है. इस बात का खुलासा वन विभाग के अधिकारियों ने किया है. हाथी की उम्र 40 से 45 साल के बीच बताई जा रही है.

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक बार फिर एक हाथी की मौत हुई है. यहां धान के खेत में हाथी की लाश मिली. वन विभाग ने बताया कि यह नर हाथी है. जिसकी मौत बिजली के झटके से हुई है. वन विभाग के अधिकारी केस की जांच में जुट गए हैं.40 से 45 साल के हाथी की मौत: वन विभाग की माने तो हाथी की उम्र 40 से 45 साल के बीच है. यह पूरी घटना धरमजयगढ़ वन मंडल की है. यहां के बायसी गांव में धान के खेत में हाथी की लाश मिली.
“40-45 साल की उम्र का हाथी मंगलवार रात धरमजयगढ़ वन प्रभाग के बायसी गांव में मृत पाया गया है. पहली नजर में लगता है कि 11 केवी के बिजली ट्रांसमिशन वायर की चपेट में यह हाथी आया. जिससे उसकी मौत हुई होगी. क्योंकि वायर खेत से कम ऊंचाई पर झूल रहा था. यही वजह है कि हाथी करंट की चपेट में आ गया.”: अभिषेक जोगावत, प्रभागीय वन अधिकारी

वन विभाग के डॉक्टरों ने किया पोस्टमार्टम: जैसे ही हाथी की मौत की सूचना वन विभाग के अधिकारी को मिली. वन विभाग की एक टीम बायसी गांव पहुंची. यहां वन विभाग के पशु चिकित्सकों ने हाथी का पोस्टमार्टम किया. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सात हाथियों के साथ यह हाथी देखा गया. पूरी घटना की जांच में वन विभाग की टीम जुट गई है. इस घटना के साथ ही धरमजयगढ़ वन मंडल में इस साल अब तक छह हाथियों की मौत हो चुकी है. इनमें चार हाथियों की मौत करंट लगने से हुई है.


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button