Korba

Road Accident In Korba: कोरबा में भयानक सड़क हादसा, ट्रक और बाइक की टक्कर में एक की मौत, दो घायल

Road Accident In Korba: कोरबा में बुधवार को कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर भयानक सड़क हादसा हुआ. यहां बाइक और ट्रक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

कोरबा: कटघोरा-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार शाम को भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां बाइक सवार तीन लोगों को सिलेंडर से लोड ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई.

ये है पूरा मामला:दरअसल, ये मामला जिले के पाली थाना क्षेत्र का है. यहां पड़ने वाले गांव घुईचुआं के पास भयानक सड़क हादसा हुआ. कटघोरा बिलासपुर नेशनल हाईवे पर गैस सिलेंडर से लोड ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गई. जबकि उसके 2 अन्य साथी घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज पाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है. वहीं, बाइक को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

लगातार हो रहे सड़क हादसे:बता दें कि इन दिनों लगातार जिले में सड़क हादसे हो रहे हैं. अक्सर ऐसे मामलों में वाहन चालकों की लापरवाही सामने आती है. हालांकि फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं. इस बीच बुधवार शाम को हुए हादसे में आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, घायलों का इलाज जारी है.


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button