Chhattisgarh

MCB Police Seized Rs 50 Lakh Junk: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख रुपये का कबाड़ जब्त

MCB Police Seized Rs 50 Lakh Junk मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर पुलिस ने कबाड़ माफिया को पकड़ा है. जो चोरी का माल खरीदने बेचने का काम करता था. आरोपी के पास से लाखों रुपये का माल जब्त किया गया है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जैसे जैसे पास आ रहे हैं राजनीतिक दलों के साथ ही पुलिस भी एक्टिव होती जा रही है. जगह जगह गाड़ियों की चैकिंग के साथ ही बदमाशों और चोरों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में मनेंद्रगढ़ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की.मनेन्द्रगढ़ में 50 लाख का कबाड़ : एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना कोतवाली ने चोरी का सामान खरीदने के आरोप में चुनमुन उर्फ नियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर उसके गोदाम की तलाशी पुलिस ने ली. जहां भारी मात्रा में चार पहिया, दो पहिया और जेसीबी के कटे हुए पार्ट्स मिले. पूरा सामना चोरी का था. जिससे आरोपी माल को लेकर किसी तरह के दस्तावेज नहीं दिखा सका. पुलिस ने गोदाम में भरा सारा सामान जब्त कर लिया. लोहा काटने की मशीनों, गैस सिलेंडर सहित 15 टन लोहे का कबाड़ बरामद किया. जिसकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई.

शहर में बढ़ा कबाड़ का व्यापार:मनेंद्रगढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस लगातार कबाड़ माफियाओं पर कार्रवाई करते रहती हैं बावजूद इसके कबाड़ का व्यापार करने वाले चोरी का माल खरीदने बेचने का काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं.


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button