Korba: हाथियों के बीच छिड़ी जंग, बाधित रहा यातायात, वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शुरु कराई आवाजाही
लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों नर हाथियों के बीच जंग जारी रही। जिसके बाद वन अमले की टीम ने सायरन बजाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया इस बीच कोरबा- बरपाली- जिल्गा मार्ग लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।

कोरबा के धरमजयगढ़ वनमंडल से 31 हाथियों का झुंड कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज के जिल्गा बरपाली में जा धमका था जिसमें से दो नर हाथियों के बीच सड़क के बीचों जंग छिड़ गई थी। जब ग्रामीणों ने हाथियों की तेज चिंघाड़ सुनी तो वे वहां पर पहुंचे तो यह द्वंद देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिस पर वन विभाग के अफसर दौड़े दौड़े मार्ग पर पहुंचे और दोनों मार्ग को आनन-फानन में बंद कराया गया। इस बीच लगभग डेढ़ घंटे तक दोनों नर हाथियों के बीच जंग जारी रही। जिसके बाद वन अमले की टीम ने सायरन बजाकर किसी तरह मार्ग को बहाल किया इस बीच कोरबा- बरपाली- जिल्गा मार्ग लगभग डेढ़ घंटे तक बाधित रहा।
जब ग्रामीणों के माध्यम से वन विभाग के अफसरों को सूचना मिली की सड़क के बीच दो हाथियों का द्वंद चल रहा है तो किसी तरह की जनधन की हानि ना हो इसके लिए अधिकारी दलबल संहित मौके पर पहुंचे और दोनों दिशाओं पर अस्थाई बैरियर लगाकर वाहनों की रफ्तार रोक दी गई। इसके बाद वन अमले की टीम व हाथी मित्र दल की टीम सायरन वाली गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जिसके बाद पुनः कोरबा से जिल्गा बरपाली मार्ग को बहाल किया गया



