Korba: फेसबुक से दोस्ती फिर प्यार, लॉज में युवती को बुलाकर मिटानी चाही हवस, विरोध करने पर युवक ने उठाया ये कदम
उरगा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जहां आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया गया।

कोरबा सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती करने के बाद मिलने पर अपने गलत नियत में सफल नहीं होने पर युवक ने उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बना दी। इसके बाद उसे वायरल कर ब्लैकमेल करते हुए डिलीट करने के लिए रकम मांगने लगा। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक उरगा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती से सोशल मीडिया के जरिए एक साल पहले इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी अभय खिराडे ने दोस्ती की। वह मोबाइल पर चैटिंग करने लगा। दो माह पहले वह कोरबा आकर लॉज में रुका। यहां उसने युवती को मिलने बुलाया। युवती के पहुंचने पर वह गलत नियत में था। युवती के मना करने पर वह गुस्से में उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने युवती की फोटो को एडिट करके ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
युवती ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दिया। इसके बाद परेशान युवती ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। युवती के भाई ने युवक से बात की तो वह फोटो डिलीट करने के लिए रकम मांगने लगा। इसके बाद पीड़िता ने उरगा थाना में रिपोर्ट लिखाई। यहां केस दर्ज कर लिया गया। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी
उरगा थाना पुलिस ने बताया कि पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी जहां आरोपी को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया गया।


