Chhattisgarh

Janjgir Champa: अज्ञात हमलावरों ने दो गार्ड को उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सिवनी में स्थित देशी शराब भट्टी दुकान के दो गार्ड की बीती रात अज्ञात लोगों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी,थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची हुई है।

सांकेतिक तस्वीर।

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सिवनी में स्थित देशी शराब भट्टी दुकान के दो गार्ड की बीती रात अज्ञात लोगों ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीओपी,थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची हुई है। वहीं, एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी अनुसार, बीती रात सिवनी गांव में देशी शराब भट्टी दुकान की सुरक्षा में लगे दोनों गार्ड जिनका नाम युदुनंद पटेल उम्र 28 साल, जय कुमार सूर्यवंशी उम्र 27 साल जोकि देशी शराब भट्टी के सामने दोनों एक साथ खाट पर सोए हुए थे। जिसके बाद अचानक अज्ञात लोगों ने दोनों गार्ड की हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, बिलासपुर जिले से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। उसके बाद आगे की जांच पड़ताल शुरू की गी। वहीं, देशी शराब भट्टी दुकान से किसी भी प्रकार की शराब की बोतल या पैसे की चोरी तो नहीं हुई है। इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button