Chhattisgarh Chunav 2023: ‘रिश्ते में तो हम बाप लगते हैं’ वोटिंग करने से पहले क्या मैसेज दे गए सीएम भूपेश बघेल
Chhattisgarh Chunav 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग करने पाटन विधानसभा सीट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी उम्मीदवार पर हमला बोला है। बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल रिश्ते में भूपेश बघेल के भतीजे हैं। इसी को लेकर सीएम ने तंज मारा है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए वोटिंग हो रही है। राज्य के 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। हालांकि मध्यप्रदेश की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में वोटिंग का प्रतिशत थोड़ा कम है। राज्य में 1 बजे तक 38 फीसदी मतदान हुआ है। वोटिंग करने के लिए पाटन विधानसभा सीट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की जीत के दावे किए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस बार हम 75 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
पाटन विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यहां लड़ाई एकतरफा है। पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी ने भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को टिकट दिया है। भूपेश बघेल ने बीजेपी उम्मीदवार का नाम लिए बिना कहा कि अगर वो भतीजा है तो रिश्ते में हम बाप लगते हैं। सीएम ने भरोसा जताया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बन रही है।
पाटन विधानसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला
भूपेश बघेल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हैं। इस बार यहां मुकाबला रोचक है। बीजेपी ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है। वहीं, अमति जोगी के पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के कारण यहां मुकाबला रोचक हो गया है। बता दें कि विजय बघेल और भूपेश बघेल रिश्तेदार हैं। 2028 में विजय बघेल एक बार भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव हारा चुके हैं।
20 सीटों पर हो चुकी है वोटिंग
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहले फेज के लिए 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। पहले फेज में 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। बढ़े हुई वोटिंग प्रतिशत को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं। वोटिंग का रिजल्ट तीन दिसंबर को आएगा।


