रात के अंधेरे में चलता है रेत का काला कारोबार राजस्व को लगा रहे हैं लाखो का चुना कौन है इसके पीछे ..?
The Bharat Times 24 कोरबा से शुभम साहू की रिपोर्ट _रेत की कालाबाजारी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं आय दिन खबर मिलती रहती है कि किसी न किसी स्थान से रेत चोरी कर दुगने से चौगुने दाम में बेचा जा रहा है
कोरबा में कई ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जिसमें रेत खदान को स्थाई रूप से खोल देगा गया है किंतु उस स्थान से रेत ना लाकर आस पास के नदी नालों से रेत को निकालकर अत्याधीक दामों पर बेचा जा रहा है और अन्य कारण बताकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है
तुलसीनगर निवासी गौरी नामक व्यक्ति द्वारा अपने आसपास के नदियों के क्षेत्र से जिसमे तुलसी नगर एवं राताखार के नदियों से अवैध उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है गौरी नामक व्यक्ति के साथ अन्य ट्रैक्टरों मालिकों का समूह भी शामिल है जो रात के अंधेरों में रेत की कालाबाजारी को अंजाम दिया करते हैं
देखने की बात यह है कि अब शासन प्रशासन कब इस पर कड़ी कार्रवाई करती है



