Chhattisgarh

Korba: 11वीं की छात्रा ने गलती से खाया जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम, यूपी की रहने वाली है लक्ष्मी

कोरबा में सिविल लाइन थाने के तहत ग्राम बेंदरकोना निवासी एक छात्रा ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका लक्ष्मी गिरी मूल रुप से यूपी के बलिया क्षेत्र की निवासी है।

कोरबा में सिविल लाइन थाने के तहत ग्राम बेंदरकोना निवासी एक छात्रा ने चूहा मार दवा का सेवन कर लिया जिससे जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका लक्ष्मी गिरी मूल रुप से यूपी के बलिया क्षेत्र की निवासी है,जो ग्राम बेंदरकोना निवासी अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई करती थी। लक्ष्मी पढ़ाई के अलावा घर का कामकाज भी किया करती थी। शुक्रवार की सुबह उठी और सुबह घर पर नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चली गई सब अपने-अपने काम में चले गए कुछ देर बाद बुआ का लड़का दिलीप गिरी काम कर घर वापस लौटा तो देखा कि लक्ष्मी उल्टी कर रही है और उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई थी परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया

इधर परिजनों की माने तो लक्ष्मी बहुत ही होनहार थी और पढ़ने लिखने में होशियार थी इसलिए वह कोरबा पढ़ाई करने को उद्देश्य से आई हुई थी। मृतका में परिजनों की माने तो लक्ष्मी गलती से घर के किचन में रखे चूहा मारने वाली दवा का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। कुछ घंटो तक छात्रा का उपचार चला लेकिन अंत में उसकी मौत हो गई।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button