Chhattisgarh

Korba News: जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत, दहशत में कई गांवों के लोग

Korba News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक है। हाथियों के आतंक के कारण ग्रामीण अक्सर दहशत में रहते हैं। कोरबा जिले में हाथियों के झुंड ने मवेशियों पर हमला किया है। जिस कारण से 12 जानवरों की मौत हो गई है। फिलहाल वन विभाग की टीम हाथियों के खदेड़ने का काम कर रही है।

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत हो गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत बगाही पारा गांव में जंगली हाथियों के हमले में 12 मवेशियों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिली है कि रोज की तरह ग्रामीणों ने गुरुवार रात को अपने मवेशियों को गांव के बाहर एक मैदान में खूंटे से बांध दिया था। देर रात ग्रामीणों को हाथियों के चिंघाड़ने और मवेशियों की आवाज सुनाई दी।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों के हमले की आशंका थी, लेकिन वह वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। रात में ग्रामीण अपने घरों में ही रहे। उन्होंने बताया कि सुबह जब ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तब उन्होंने मवेशियों का शव देखा। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में ग्रामीण गनपत सिंह की दो बछिया और एक गाय, केवल सिंह की चार गाय और एक बैल तथा सीताराम की तीन बछिया और एक गाय की मौत हो गई।

वन विभाग के अधिकारी अभिषेक दुबे ने बताया कि हाथियों के हमले से 12 मवेशियों की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग के दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया था। वन विभाग ने प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा ग्रामीणों को मुआवजा देने के संबंध में कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से बाद से ग्रामीण डरे हुए हैं।

55 हाथियों का झुंड
गांव के करीब लगभग 55 हाथियों का झुंड है। वन विभाग का दल हाथियों की निगरानी कर रहा है तथा उन्हें जंगल के भीतर खदेड़ने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हाथियों का आतंक है। हाथियों के कारण कई जिलों में फसलों को भी बहुत नुकसान होता है। फिलहाल वन विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button