आज से शुरू होगी छत्तीसगढ़ के आठ समेत 26 कोल ब्लाकों की नीलामी प्रक्रिया
खनिज कानूनों में संशोधन कर कोयला क्षेत्र को मुक्त किया गया है और इसमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
कोरबा । वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के नौवे दौर की नीलामी 20 दिसंबर से शुरू होगी। इसमें चार राज्य के 26 कोल ब्लाक को शामिल किया गया है। छत्तीसगढ़ के आठ ब्लाक इसमें शामिल हैं। अभी ब्लाक के नाम घोषित नहीं किए गए हैं। नीलामी से पहले इसकी घोषणा की जाएगी।
वर्ष 2014 के बाद से कोयला मंत्रालय घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने व आयात निर्भरता को कम करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इसमें कोल इंडिया द्वारा कोयला उत्खनन किए जाने केे अलावा निजी क्षेत्रों में उत्पादन बढ़ाने कामर्शियल माइनिंग की योजना पर काम चल रहा है। इस दौरान अब तक आठ दौर की नीलामी में 91 से अधिक कोल ब्लाक आबंटित किए जा चुके हैं। आगामी नवें दौर की वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की प्रक्रिया बुधवार से शुरू की जा रही है। पिछली वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के विपरीत, इस बार कोयले की बिक्री या उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। विशेष रूप से भागीदारी के लिए किसी भी तकनीकी या वित्तीय बाधाओं को दूर करते हुए पात्रता मानदंड को समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा, अधिसूचित मूल्य से राष्ट्रीय कोयला सूचकांक में एक रणनीतिक बदलाव, बाजार-संचालित मूल्य निर्धारण तंत्र की स्थापना करके पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करता है। खनिज कानूनों में संशोधन कर कोयला क्षेत्र को मुक्त किया गया है और इसमें सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को शामिल किया गया है।


