Korba

Korba Crime News: शिक्षिका के घर का ताला तोड़ चोर ले भागे एक लाख नगद व जेवर

मकान मालिक का कहना है कि अलमारी में रखे सोने चांदी की जेवरात और एक लाख नगदी रकम चोरी की गई है।.

कोरबा। एनटीपीसी के यमुना विहार कालोनी में दिनदहाड़े मेन गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने एक लाख नगदी रकम समेत सोना चांदी के जेवरात की चोरी कर ली गई। सूचना पर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी टाउनशिप के यमुना विहार के आवास क्रमांक ए- 634 में रीमा खान और उसके पति निवास करते है। रीमा खान एक निजी स्कूल टाइनी काटेज में शिक्षिका है और उसके पति एनटीपीसी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी है।

दोनों मंगलवार की सुबह उठकर अपने अपने काम पर चले गए। जब दोपहर 12 बजे उसका पति भोजन करने के लिए घर पहुंचा, तो देखा कि घर का मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। उसने इसकी सूचना दर्री थाना पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू करते हुए आसपास लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं होने की बात कही। पुलिस जब घर अंदर घुसी तो घर के अलमारी का ताला टूटा हुआ था और वहां सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने आरोपितों को पकड़ने डाग स्क्वायड का सहारा लिया। डाग मास्टर सुनील गुप्ता और डाग बाघा मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से भागते हुए एनटीपीसी दीवाल फांद कर आगे की ओर तक गए।

इसके आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस तलाश कर रही है। मकान मालिक का कहना है कि अलमारी में रखे सोने चांदी की जेवरात और एक लाख नगदी रकम चोरी की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button