Korba

विकसित भारत अभियान : हरित माइनिंग पर एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में हुई कार्यशाला

इस अवसर पर हरित माइनिंग पर अनेकों उदाहरण के माध्यम से कार्यशैली व कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए बहुत से उपायों को साझा किया गया

कोरबा, 19 जनवरी। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र (SECL Korba Area) द्वारा एसआरसी क्लब में ’हरित माइनिंग’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ।

कार्यशाला में मुख्य प्रबंधक (खनन) एसईसीएल, बिलासपुर द्वारा विकसित भारत अभियान के तहत हरित माइनिंग के माध्यम से खनन क्षेत्र में अपनी सहभागिता व योगदान देने हेतु सभा को जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर हरित माइनिंग पर अनेकों उदाहरण के माध्यम से कार्यशैली व कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए बहुत से उपायों को साझा किया गया जिसमें कोरबा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारीयों ने हिस्सा लिया।

एसईसीएल के अध्यक्ष सह- प्रबंधक निर्देशक डॉ पीएस मिश्रा द्वारा की गयी पहल मिशन नचिकेता के अंतर्गत इस कार्यशाला का सफ़ल आयोजन कोरबा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक दीपक पंड्या के मार्गदर्शन में कराया गया। महाप्रबंधक ने सभा को संबोधित करते हुए एसईसीएल के अध्यक्ष सह- प्रबंधक निर्देशक डॉ पीएस मिश्रा के आदेशानुसार 22 जनवरी, 2024 से 11 फरवरी, 2024 तक हरित माइनिंग के तहत हर खदान में काम करने के लिए 21 दिनों तक अभियान चलाने का आग्रह किया।

रमेश कुमार सिंह, दीपक पण्ड्या व सभा में उपस्थित अधिकारियों द्वारा मानिकपुर खुली खदान परियोजना का दौरा कर कर्मचारियों को हरित माइनिंग के व्यापक प्रचार प्रसार प्रेरित किया गया। मंच का संचालन विनोद सिंह, मैनेजर (कार्मिक), कोरबा क्षेत्र द्वारा किया गया।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button