Korba

आंगनबाड़ी सहायिका की घर के अंदर किचन में मिली जली हुई लाश,पति जंगल से जब घर पहुचा तो घटना की हुई जानकारी,हत्या की आशंका,पुलिस कर रही जांच

कोरबा।एक महिला की लाश घर पर किचन में जली हुई हालत में मिली।इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और ये घटना इलाके में आग की तरह फैल गई।देखते ही देखते ग्रमीणो की भीड़ एकत्रित हो गयी जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जहाँ पुलिस मामले को संदिग्ध मान जांच कार्यवाही में जुट गई है।पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही।है।


ये पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरमुड़ा की है 45 वर्षीय बृज कुंवर की लाश उसके ही घर के किचन में मिली है।महिला जली हुई हालात में मिली है शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था।मृतिका आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत थी।

बताया जा राह है कि मृतिका घर पर पति पत्नी रहते थे एक 20 साल का लड़का है जो बोरवेल में काम करने बाहर गया हुआ है उसका पति गांव के पास जंगल गया हुआ था जब उसका पति जंगल से घर पहुचा तो उसकी पत्नी जली हुई हालत में मिली।इसकी घटना की जानकारी गांव वालों को दी उसके बाद हड़कंप मच गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

सूचना पर बांगो पुलिस व कटघोरा पुलिस पहुंची मौके पर पर पहुची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए मृतिका के परिजनों का बयान दर्ज कर आसपास लोगो से पूछताछ शुरू की।

कटघोरा एसडीओपी पंकज ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुची वही फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया वही सयुंक्त टीम बनाकर जांच की जा रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button