Korba

Korba: 13 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर कर दी जान, पढ़ाई को लेकर डिप्रेशन में था छात्र, इकलौता पुत्र था शुभांशु

मृतक छात्र के पिता केस लाल ने बताया कि शादी को 15 साल हो गए हैं शुभांशु इकलौता पुत्र था उसे उसने बचपन से ही बड़े लाड प्यार से पाला था उसकी हर जिद वह पूरी करता था लेकिन आज उसकी इस घातक कदम के कारण टूट गया है।

कोरबा जिले में सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी बस्ती में रहने वाले बालक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कक्षा 6वीं में पढ़ने वाले छात्र ने किन कारणों से खुदकुशी की इस बात का पता नहीं चल सका है। मृतक का नाम शुभांशु टेकाम है जिसकी मौत से पूरा परिवार टूट गया है। बताया जा रहा है,कि बीती शाम मृतक अपनी मां के साथ भोग भंडारा खाने के लिए गया हुआ था,जहां से वह पढ़ाई करने के नाम पर घर आ गया और फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी। मां जब वापस घर लौटी तब उसे इस बात की जानकारी हुई।

मृतक छात्र के पिता केस लाल ने बताया कि शादी को 15 साल हो गए हैं शुभांशु इकलौता पुत्र था उसे उसने बचपन से ही बड़े लाड प्यार से पाला था उसकी हर जिद वह पूरी करता था लेकिन आज उसकी इस घातक कदम के कारण टूट गया है। वह अपने गृह ग्राम से कमाने खाने कोरबा आए हुए हैं जहां निजी कंपनी में रोजी मजदूरी कर अपने बच्चे और पत्नी का जीवन यापन करते आ रहा है।

शुभांशु टेकाम की कक्षा छठवीं निर्मला स्कूल का छात्र था मृतक के पिता की माने तो युवक पढ़ने लिखने में होनहार था और होशियार था लेकिन कब कैसी और किन परिस्थितियों में एक घातक कदम उठाया है यह उसके भी समझ से परे है।


सीएसईबी चौकी प्रभारी विनोद खांडे ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। पुलिस की माने तो मृतक का स्कूली बैग कमरे से मिला है जिसमें रखे कापी को चेक किया गया तो मूल्यांकन टेस्ट में बहुत कम अंकित थे वही कई विषय की कॉपी भी पूरा नहीं था इस आधार पर पुलिस को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतक पढ़ाई में कमजोर था जिसके चलते उसने यह घातक कदम उठाया है फिलहाल इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button