Korba

Korba News: ट्रेलर में फर्जी नंबर लगा लोहा का कर रहे थे परिवहन, दो गिरफ्तार

जब्त दस्तावेज व संपत्ति से आरोपित के विरुद्ध धारा 420, 34, 467, 468, 469, 471, 120 (बी) के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

कोरबा । दूसरे वाहन का नंबर प्लेट लगा कर सामान परिवहन करते ट्रेलर को पुलिस ने पकड़ा। वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है। घटना के संबंध में मां पार्वती ट्रांसपोर्ट कंपनी में कोयला ट्रांसर्पोटिंग का संचालन कार्य करने वाले धीरेन्द्र सिंह परिहार ने बाल्को थाना पुलिस को बताया कि कंपनी की संपूर्ण गाड़ियों की देखरेख उसके द्वारा की जाती है। 23 जनवरी को अपने निजी कार्य से बाल्कोनगर गया था।

वहां से वापस लौटते वक्त मेरी नजर एक ट्रेलर खुला बाडी वाले पर पड़ी। उसमें हमारी कंपनी के ओमेन्द्र सिंह तोमर की स्वामित्व की ट्रेलर कमांक सीजी 12 एआर 9517 डाला बाडी का जिसमें कोयला परिवहन का काम करते हैं। वह वर्तमान में सिंघाली प्रोजेक्ट एसईसीएल कोरबा से कोयला परिवहन कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ट्रेलर खराब होने की वजह से मरम्मत कार्य के लिए कंपनी के कुसमुंडा यार्ड में खड़ी है। उस वाहन का नंबर लिखा हुआ था। इस पर साइबर सेल कोरबा एवं थाना बाल्को पुलिस की टीम द्वारा सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर जाकर ट्रेलर में लगे नंबर प्लेट को देखने पर पता चला कि ट्रेलर का नंबर सीजी 11 एएम 7290 लिखा था। उसके ऊपर ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एआर 9517 डाला बाडी का नंबर प्लेट लगा दिया गया था। जांच करने पर वाहन में लोहा लोड मिला।

पतासाजी करने पर जानकारी मिली की उक्त वाहन रंजीत कुमार यादव 21 वर्ष निवासी बल्ली टोला हथवा थाना हुसैन गंज जिला सिवान, बिहार हाल मुकाम मिश्रा खटाल के पास डुग्गुपारा थाना बालकोनगर तथा आसिफ खान 34 वर्ष निवासी रिस्दी चौक के पास (पेट्रोल पंप के पीछे) द्वारा चलाया जा रही है। दोनों से हिरासत में लेकर इस संबंध में पूछताछ की गई । तदुपरांत जब्त दस्तावेज व संपत्ति से आरोपित के विरुद्ध धारा 420, 34, 467, 468, 469, 471, 120 (बी) के तहत मामला कायम कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button