ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल
पुलिस तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने प्रयास कर रही है, पर वाहन चालक नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।
कोरबा । जिले में एक बार फिर खून से सड़क लथपथ हो गई। कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग में हुई दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर वैधानिक कार्रवाई की।
कटघोरा- अंबिकापुर मुख्य मार्ग ग्राम लमना के पास यह सड़क दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि लमना पेट्रोल पंप के पास एक खड़ी ट्रक से बाइक क्रमांक सीजी 12 बीई-5496 जा टकराई। बाइक में दो युवक सवार थे, जो घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी। साथ ही एंबुलेंस की मदद से पोड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कोरबा स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि एक युवक तलमली का निवासी तथा दूसरा गुरसिया का निवासी हैं। बांगो पुलिस मामला कायम कर विवेचना कर रही है। यहां बताना होगा कि इस मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं होते जा रही है। घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार है। कटघोरा- अंबिकापुर व कटघोरा- बिलासपुर मार्ग में वाहनों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है और थोड़ी सी लापरवाही होेने पर दुर्घटना होने के साथ राहगीरों की मौत हो रही है। सड़क दुर्घटना में पिछले 20 दिनों के भीतर लगभग 15 मौत हो चुकी है। पुलिस तेज रफ्तार पर अंकुश लगाने प्रयास कर रही है, पर वाहन चालक नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं।



