शिक्षिका के मकान से दिनदहाड़े 1.70 लाख की चोरी
Korba Crime News : एनटीपीसी की कालोनी में निवासरत एक शिक्षिका के घर का ताला तोड़ कर 1.70 लाख के सामान की चोरी कर ली गई। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कोरबा । एनटीपीसी की कालोनी में निवासरत एक शिक्षिका के घर का ताला तोड़ कर 1.70 लाख के सामान की चोरी कर ली गई। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी व्याप्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी के विभागीय आवासीय परिसर यमुना विहार में रागिनी चौहान निवासरत है। वे शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। बताया जा रहा है कि रागिनी सुबह नौ बजे ड्यूटी चली गई थी। उनके पति व बेटी किसी कार्यवश बिलासपुर गए हुए थे, जबकि पुत्र भी अपने काम पर निकल गया। बहू मकान के ऊपरी हिस्से में थी। घर में काम करने वाली नौकरानी ने अपना काम खत्म कर ताला लगा कर चाबी बहू को सौंप दी और अपने घर चली गई। किसी कार्यवश जब बहू नीचे उतरी, तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, अंदर गई तो सारा सामान बिखरा हुआ था। नगद और सामान मिलाकर एक लाख 70 हजार रुपये की चोरी अज्ञात चोर ने कर ली थी।
घटना की सूचना उसने रागिनी चौहान और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही शिक्षिका रागिनी व पुलिस स्थल पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद अन्य जानकारी एकत्र की। दर्री थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि घटनास्थल की जांच की गई है। चोरी दिनदहाड़े की गई है, इसलिए आशंका है कि किसी पहचान वाले शख्स का घटना में हाथ हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है। घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे।



