Korba

Korba: पत्तियों में लगी आग की चपेट में आई दो कारें जलकर हुईं कबाड़, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

कोरबा में कुसमुंडा के आदर्श नगर में सूखी पत्तियों में लगी आग की चपेट में आने  से दो कारें कबाड़ हो गई है।

कोरबा में कुसमुंडा के आदर्श नगर में सुखी पत्तियों में लगी आग  ने दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की कुछमुंडा स्थित आदर्श नगर कॉलोनी के पास आगजनी की घटना हुई। बताया गया कि  बी टाइप आवास 400 के पास झाड़ियों में आग लगी थी। धीरे धीरे यह फैलती गई और फिर उसने  ट्रेवलिंग एजंट दिलीप दिनकर की 2 कार को अपनी चपेट में ले लिया। 

आसपास के लोगों कुछ बारे में सूचना हुई जिसके बाद में हरकत में आए और अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने यहां  पहुंचकर आगजनी को नियंत्रित किया। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी शैलेंश राय ने बताया कि झाड़ियां में लगी आग चलते हुए नजदीक तक आ गई थी जिसके कारण दो वाहन प्रभावित हो गए।


अग्निशमन विभाग के कर्मचारी  ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंची जहां किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया बताया जा रहा है कि वहां के आसपास पत्तियों में झड़ी लगने के चलते वाहन में आग लगी है जहां एक के बाद एक दो वाहन में आग लगने की घटना सामने आई किस तरह आग पर काबू पाया नहीं तो वहां जलकर खाक हो सकता था। लोगों को कई प्रकार से समझाएंश दी जाती रही है की  उन सभी चीजों को हटाए जिनके कारण आगजनी की संभावना हो सकती है।

कॉलफील्ड्स कुसमुंडा में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम करने के उद्देश्य से कई प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं आपात स्थिति में इनका काफी सहयोग नियंत्रण के लिए प्राप्त हो रहा है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button