लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने मचाया ताडंव, पुलिस का मुखबिर होने की शंका पर युवक को उतारा मौत के घाट
Mohla News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर आतंकियों ने तांडव मचाया है। एक युवक को जन अदालत में पुलिस का मुखबिर बताकर मौत के घाट उतार दिया है। इसके साथ आगजनी की वारदात को भी अंजाम दिया। साथ ही लोकसभा चुनाव को बायकॉट करने की बात कही।
मोहलाः छत्तीगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराने की तैयारियां चल रही है। इस बीच नक्सलियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है। प्रदेश के सीतापुर के गांव में एक युवक के घर में घुसकर हत्या कर दी है। मृतक युवक की पहचान प्रेम सिंह घावड़े के रूप में हुई है। युवक की हत्या करने के साथ ही उन्होंने पिटेमेटा गांव में लगे टावर को भी आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के चलते सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय है। साथ ही चुनाव में किसी तरह की वारदात ना हो इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जिसके चलते नक्सली बौखलाए हुए है। पुलिस कार्रवाई का जवाब देते हुए नक्सलियो ने एक युवक को पुलिस का मुखबिर बताकर उसकी हत्या कर दी है। साथ ही चुनाव बहिष्कार की बात कही है
मुखबिर होने के शक के चलते की हत्या
8-10 वर्दीधारी नक्सलियों ने पिटेमेटा गांव में घुसकर प्रेमसिंह के खिलाफ जन अदालत लगाई। जिसमें उसके ऊपर मुखबिरी का आरोप लगाया फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने गांव के लोगों को मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दी है।
इलाके में फेंके कई पर्चे
युवक को मारने की घटना आरकेबी डिवीजन कमेटी ने ली है। नक्सलियों ने युवक की हत्या के बाद भारी मात्रा में पर्चे फेंके जिसमें लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की बात लिखी। साथ ही बीजेपी को मार भगाने की बात लिखी है।


