Chhattisgarh

13 फर्म बनाए फिर लिए 62 करोड़ रुपए, इनपुट पर जीएसटी ने कार्रवाई की तो उड़ गए होश

छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। जीएसटी टीम ने एक आरोपी को पकड़ा है। आरोपी ने फर्जी फर्म बनाकर 62 करोड़ रुपए एकत्रित किए थे। तलाशी के दौरान फर्जी नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। टीम ने आरोपी को जेल भेज दिया है। इससे पहले 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सीजीएसटी विभाग ने आरोपी हेमंत कसेरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि विभाग को जानकारी मिली थी कि जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने और आगे पारित करने के लिए कई फर्जी कंपनी बनाई गई हैं। निगरानी के बाद उस स्थान की पहचान की गई जहां से संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सीजीएसटी मुख्यालय, रायपुर के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया और 13 फर्जी फर्मों के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया, जो वस्तुओं या सेवाओं की किसी भी प्रकार की आपूर्ति किए बिना केवल फर्जी चालान बनाने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ, हस्ताक्षरित चेक बुक, मोबाइल के साथ-साथ कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

फर्जी फर्म बनाकर करता था काम
उन्होंने बताया कि जांच से पता चला कि रायपुर निवासी हेमंत कसेरा इन फर्जी फर्म को बनाने और चलाने के मामले में मुख्य साजिशकर्ता है। पूछताछ करने पर कसेरा ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने के उद्देश्य से फर्जी फर्म का एक समूह बनाने की बात स्वीकार की और स्वीकार किया कि उसने फरवरी 2024 तक 62.73 करोड़ रुपये की राशि का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का प्राप्त किया है।

जेल भेजा गया आरोपी
इस मामले में CST रायपुर ने टैक्स चोरी और फर्जी बिल्डिंग के मामले में हेमंत कसेरा को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया है। इस तरह के मामले में छत्तीसगढ़ में टीम में अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तार हुई है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button