Korba

पाली के पास चार सड़क दुर्घटना में चार की मौत, चार घायल

कटघोरा- बिलासपुर व कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेज रफ्तार की वजह से हो रही दुर्घटना में कई लोग मौत की आगोश में समा जा रहे हैं। इस मार्ग में एक बार शनिवार की देर रात से लेकर रविवार दोपहर तीन दुर्घटना हुई और तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

कोरबा- पाली। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 व एक उपमार्ग में हुई चार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। इसमें गंभीर रूप से घायल एक को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। तेज रफ्तार की वजह से इस मार्ग में लगातार दुर्घटना हो रही है।

कटघोरा- बिलासपुर व कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। तेज रफ्तार की वजह से हो रही दुर्घटना में कई लोग मौत की आगोश में समा जा रहे हैं। इस मार्ग में एक बार शनिवार की देर रात से लेकर रविवार दोपहर तीन दुर्घटना हुई और तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। शनिवार की रात में नुनेरा- बांधाखार के पास मनोज कुमार यादव 35 ग्राम पांडी जिला दतिया मध्य प्रदेश निवासी को किसी वाहन चालक ने टक्कर मार दी, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कार्पियो वाहन चालक ने तेज गति से वाहन चालन टक्कर मारी। इधर दूसरी घटना डुमरकछार से बगदेवा बिजी रोड में ग्राम मुनगाडीह के पास सुबह 11 बजे घटित हुई।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर नेहरूनगर निवासी श्यामलाल रमानी 60 वर्ष अपने साथी सुरेंद्र 33 वर्ष के साथ व्यवसाय के सिलसिले में बाइक क्रमांक सीजी 10 बीजी 7981 से पाली आ रहा था। अभी वह मुनगाडीह के पास पहुंचा था कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार से उसकी टक्कर हो गई और वह बाइक से नीचे जा गिरा, इस बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5390 के चपेट में श्यामलाल आ गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा सुरेंद्र घायल हो गया। घटना के बाद सुरेंद्र को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। वहीं श्यामलाल के स्वजनों को घटना की सूचना पुलिस ने दी। वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। घटना के बाद ट्रेलर छोड़ कर चालक फरार हो गया। पाली पुलिस ने ट्रेलर व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। एक अन्य घटना बनबांधा के पास जयकारा ढाबा के सामने हुई। यहां ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों को चोटें आई है। हालांकि गंभीर नहीं होने की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई।

हाईवा के टक्कर से बाइक सवार पिता- पुत्र की मौत, एक अन्य घायल

इसी राष्ट्रीय मार्ग में डुमरकछार गाजर नाला के पास हाइवा ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि राहाडीह निवासी पवन सिंह श्याम 45 अपने पुत्र व एक अन्य के साथ कपोट से पाली की ओर बाइक से आ रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने अपने चपेट ले लिया, इससे पवन श्याम का घटना स्थल पर मौत हो गया, उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोटें लगी थी। घटना के बाद उपस्थित लोग उसे अस्पताल भेजने के बजाए वीडियो बनाते रहे, इससे विलंब होने पर पवन की मौत हो गई। वहीं उसका पुत्र मनोहर श्याम व परमेश्वर आयाम सात वर्ष घायल हो गए। पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल मनोहर को बिलासपुर रेफर कर दिया गया, पर शाम को उसकी भी मौत हो गई। वहीं परमेश्वर आयाम का पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है।

सहायता के बजाए बनाते रहे वीडियो

घटना में सबसे दुखद पहलू यह रहा कि घटना के बाद स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। उपस्थित लोगों को तत्काल सहायता पहुंचाना था, पर अधिकांश लोग वीडियो बनाते रहे। उन्होंने सहायता करना तक मुनासिब नहीं समझा और पाली पुलिस या डायल 112 को सूचना नहीं दिया। हमारे प्रतिनिधि का कहना है कि यदि समय पर सूचना मिल जाती तो पवन व श्यामलाल की बचाई जा सकती थी। इस हादसे के बाद आधे घंटे तक खून से लथपथ सड़क पर पड़े रहे, मगर किसी दिल नहीं पसीजा। व्यापारी की सांसे पल-पल उखड़ रही थीं, पर लोग इंसानियत को दरकिनार कर इस हादसे का वीडियो बनाते रहे, वहीं कुछ लोग मदद के बजाए सामान लूट कर ले गए।

लचर स्वास्थ्य सेवा से भड़के भाजपा जिला उपाध्यक्ष

दुर्घटना की खबर सुनकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी पाली अस्पताल पहुंचे, तो वहां स्वास्थ्य सेवाओं की दुर्दशा को देखकर भड़क गए। उन्होंने नईदुनिया प्रतिनिधि शंकर दीवान को बताया कि अस्पताल में मरीज एक बेड व साफ बेड सीट के लिए जूझ रहे है। जिन स्ट्रेचर का इस्तेमाल मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए होना चाहिए, उनका इस्तेमाल अस्पताल की दवाइयां, निर्माण सामग्री आदि को ढोने में हो रहा है। लाखों का बजट कागजी प्रक्रिया में उलझ रहा है। जिस कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। नई योजना आते ही पुरानी योजना धूल फांकने लग रही हैं। कई योजनाएं तो ऐसी हैं, जिनका साजो सामान तो है लेकिन मरीजों को इनका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। मरीज को निश्शुल्क कही जाने वाली दवाई व इलाज के लिए चक्कर काटना पड़़ता हैं।

तीन दिन में छह मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा- बिलासपुर तथा कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। तीन दिन के भीतर इस मार्ग में छह मौत हो चुकी है। इसकी मुख्य वजह तेज रफ्तार से वाहन चलना है। बाइक सवार ही नहीं बल्कि चार पहिया व इससे बड़े भारी वाहन भी तेज रफ्तार से मार्ग में दौड़ रहे हैं और थोड़ी असावधानी होने पर लोगों की जान जा रही है। दो दिन पहले ही तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से बाइक सवार चाचा- भतीजे की मौत हो गई थी। उधर कटघोरा- अंबिकापुर मार्ग में कार के टक्कर से मां के साथ सड़क पार कर मासूम मौत के मुंह में समा गया था और रविवार की तीन लोगों की मौत हो गई। प्रशासन व पुलिस अपने स्तर पर दुर्घटना रोकने प्रयास कर रही है, पर वाहन की गति में अंकुश नहीं लग पा रहा है।

बेकाबू ट्रेलर घुसी ढाबा में, जनहानि नहीं

कोरबा- हाटी सब हाइवे स्थित ग्राम एक तेज रफ्तार ट्रेलर सडक़ के किनारे स्थित बंटी ढाबा में जा घुसा। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, पर ढाबा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भैसमा में रविवार की सुबह पांच बजे यह घटना हुई। कोरबा की तरफ आ रही एक ट्रेलर भैसमा गांव पहुंचने के साथ एकाएक बेकाबू हो गया और सड़क़ से उतरकर बंटी ढाबा में जा घुसी। संयोग से इस दौरान कोई व्यक्ति ढाबा के आसपास नहीं था, इसलिए जनहानि नहीं हुई। लेकिन ढाबा को नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी केके वर्मा ने बताया कि ढाबा संचालक को रिपोर्ट दर्ज कराने कहा है, ताकि अगली कार्रवाई की जा सके।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button