Chhattisgarh

Rain Alert: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनो तक आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Rain Alert: एक चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश तथा आसपास के क्षेत्र में औसत समुंद्र तल से 1.5 किमी की उंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते राज्य के कुछ भागों में कल और परसों आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Rain Alert रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों कई जिलों में आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू है। बूंदाबांदी से सुबह के तापमान में गिरावट आई है। वहीं, कुछ हद तक लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। लेकिन दोपहर होते ही धूप और चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान जरूर कर रही है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने 13 मई तक प्रदेश के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक,  एक पूर्व पश्चिम ट्रफ़  उत्तर पश्चिमी राजस्थान के उपर चक्रवाती परिसंचरण से मध्यप्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुंद्र तल से 0.9 किमी उपर बनी हुई है। एक चक्रवाती परिसंचरण से मध्य प्रदेश तथा आसपास के क्षेत्र में औसत समुंद्र तल से 1.5 किमी की उंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते राज्य के कुछ भागों में कल और परसों आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

आज के लिए येलो अलर्ट

रायपुर मौसम विभाग ने सुकमा, बिजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

12 मई का मौसम

सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव और बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

13 मई के लिए मौसम अलर्ट

सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नाराणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, जशपुर और बलरामपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button