Chhattisgarh

पांच लोगों को पहले कुल्हाड़ी से काटा फिर कर ली आत्महत्या, खौफनाक कहानी में लव स्टोरी का ट्विस्ट

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 6 लोगों की हत्या हो गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार, एकतरफा प्रेम के लिए युवक ने पांच लोगों को कुल्हाड़ी से काटकर मार ड़ाला फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 6 लोगों की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया है। 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने एकतरफा प्रेम में महिला और उसके बेटे समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि जिले के सलिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थरगांव में मनोज साहू ने एकतरफा प्रेम में मीरा साहू (30), उसके पांच वर्षीय बेटे आयुष, मीरा के पिता हेमलाल साहू, मां जगमोती साहू और बहन ममता साहू (35) की हत्या कर आत्महत्या कर ली।

शर्मा ने बताया कि जब ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया, “परिवार के पांच सदस्यों के शवों को एक घर से बरामद किया गया। शवों पर कुल्हाड़ी से मारे जाने के निशान हैं। मनोज का शव उसी परिसर में लटका मिला। मनोज साहू थरगांव का ही निवासी है।”

घर में हमला करने ही पहुंचा था मनोज
शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि मनोज बीती रात कुल्हाड़ी से लैस होकर हेमलाल साहू के घर में घुसा और जब परिवार के सदस्य सो रहे थे तब उनकी हत्या कर दी और उसी घर के एक कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया, “ मनोज गांव में दर्जी का काम करता था। वह मीरा से एकतरफा प्यार करता था। मनोज ने मीरा को विवाह का प्रस्ताव दिया था जिसे मीरा ने अस्वीकार कर दिया था।”

पुलिस अधिकारी ने बताया, ”2017 में मीरा ने कथित तौर पर उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई चल रही थी।”

मीरा की शादी हो गई थीउन्होंने बताया कि मीरा की शादी जिले के रायकोना गांव के एक व्यक्ति से हुई थी तथा उसका पति रायपुर में काम करता है। वह हाल ही में अपने बच्चे के साथ अपने पैतृक घर आई थी। मनोज अविवाहित था। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button