Chhattisgarh

भीषण गर्मी के बीच सीएम का नया निर्देश, लोगों से अपील अपना और बच्चों का रखें ध्यान

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदला हुआ है। राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी में आगजनी की घटना को देखते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने सरकारी कार्यालयों और व्यसायिक इमारतों में अग्निशामक यंत्र रखने को सुनिश्चित करने को कहा है। गर्मी से भी बचने की अपील की है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सरकारी कार्यालयों और व्यवसायिक इमारतों में अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साय ने अधिकारियों को सभी सरकारी कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, ‘गेमिंग जोन’, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मुआयना कर वहां अग्निशामक यंत्रों की सुविधाएं सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है।
साय ने कहा है कि भीषण गर्मी के इस दौर में देश में लगातार अग्नि संबंधी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है।

कड़ाई से करें नियमों का पालन
उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी संस्था संचालकों से आग्रह किया है कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें ताकि आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।

लोगों से की अपील
सीएम ने छत्तीसगढ़वासियों से भी अपील की है। सीएम ने कहा कि कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी को देखते हुए लोग अपना और अपने बच्चों का ध्यान रखें। सीएम ने कहा- कुछ दिनों से प्रदेश के तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में मेरा सभी प्रदेशवासियों से निवेदन है कि गर्मी का देखते हुए अपना और अपने बच्चों का ध्यान रखें।

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मीछत्तीसगढ़ में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गुरुवार को राजधानी रायपुर का तापमान 46 डिग्री सेल्सियम से ज्यादा दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, यह 10 सालों में सबसे ज्यादा तापमान है। सुबह से ही लू चल रही है। जिसका असर देर रात तक दिखाई दे रहा है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button