बेचैन होकर हमले कर रहे हैं नक्सली’, सप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में लगे जवानों पर हुए अटैक को लेकर बोले डेप्युटी CM अरुण साव

Naxalite Attack: सुकमा में हुए नक्सली हमले में दो जवान घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से नक्सली बेचैन होकर हमले कर रहे हैं। सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा है और बस्तर में शांति की उम्मीद है। पुलिस ने हमले के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को कहा कि बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से नक्सली बेचैन हो गए हैं और दहशत में आकर हमले कर रहे हैं। उनकी यह टिप्पणी सुकमा में आज हुए नक्सली हमले में दो जवानों के घायल होने के बाद आई है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि जब से राज्य में हमारी सरकार बनी है तब से यह डबल इंजन सरकार बस्तर को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में दोगुनी गति से काम कर रही है। जिस तरह से नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, मारा गया है और आत्मसमर्पण कराया गया है। उससे नक्सली बेचैन हैं। घबराए हुए हैं और इसलिए वे दहशत में इस तरह के हमले कर रहे हैं।
सुरक्षाबलों के बुलंद है हौसले
डेप्युटी सीएम ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है और निश्चित रूप से आने वाले समय में बस्तर में शांति होगी और बस्तर विकास की ओर आगे बढ़ेगा। पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह जगरगुंडा पुलिस स्टेशन के दो जवान सुकमा में साप्ताहिक बाजार के दौरान नक्सली हमले में घायल हो गए।
साप्ताहिक बाजार की सुरक्षा में लगे जवान पर हमला
दरअसल, सुकमा में साप्ताहिक बाजार के दौरान नक्सली हमले में जगरगुंडा पुलिस स्टेशन के दो जवान घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। सुकमा पुलिस ने बाताया कि इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बल गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा बलों ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके में सर्च अभियान चला रही है।
31 नक्सलियों के मरने पर जताई थी खुशी
इस महीने की शुरुआत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माड़ क्षेत्र में दो दिवसीय अभियान में सुरक्षा कर्मियों द्वारा 31 नक्सलियों को मार गिराने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद ‘खत्म होगा और शांति स्थापित होगी’। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए उनके साहस को सलाम किया था।
इससे पहले, छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा के पास अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ में कम से कम 38 नक्सली मारे गए। इस साल की शुरुआत में, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि मार्च 2026 से पहले देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।