Korba

कोरबा पुलिस की अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी

The Bhart time’s news 24 :पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्रियों के विरुद्ध सतत रूप से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 18 अप्रैल 2025 को की गई कार्रवाई के तहत कुल 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 68 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी – नाम एवं पता:

1. नर्मदा देवांगन, निवासी थाना कटघोरा


2. अभिमन्यु सिंह कंवर, निवासी थाना दीपका


3. बेदूराम मरावी, निवासी मुरली, थाना हरदीबाजार


4. धुरसिंह धनवार, निवासी भांटापारा, थाना हरदीबाजार


5. बुधवार सिंह, निवासी भांटापारा, थाना हरदीबाजार


6. लक्ष्मी बाई, निवासी थाना बाकीमोगरा


7. अमर सिंह राठिया, निवासी थाना करतला



*इस विशेष अभियान के तहत  अप्रैल माह मे अभी तक पूरे कोरबा जिले में कुल 54 प्रकरणों में 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा लगभग 1510 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है।*


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button