शासकीय भूमि कब्जे का ऐसा मामला जहां कब्जा धारी द्वारा मैंने रोड कि ही जमीन को कब्जा कर लिया गया का मामला रिस्दी चौक रजगामार मेन रोड की भूमि बना कबाड़ी के व्यवसाय अड्डा तो कही में रोड के किनारे की भूमि में बना बाउंड्री वॉल

The Bhart time’s 24 news korba :-कोरबा के रिस्दी के रजगामार क्षेत्र में ऐसा मामला आया है जहां कब्ज़ा धरियों ने शसाकी भूमि के मेन रोड को ही अपने कब्जे के अधीन रख लिया है और व्यवसायिक रूप में प्रयोग कर रहे हैं जिसकी शिकायत को लेकर वार्ड वासियों ने कलेक्टर से लगाई गुहार रिस्दी चौक से आगे रजगामार मेन रोड (झगरहा) स्थित कबाड़ गोदाम के संचालक सियाराम अग्रवाल एवं उसके कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सड़े-गले कबाड़ को पूर्व से अभिनिर्धारित 35 फीट के रोड को बाधित करते हुए आवा गमन के मार्ग में ही कबाड़ को फैलाकर रखे जाने एवं निकासी के नाली को राखड़ डम्प कर बंद कर दिये जाने एवं दीपक गर्ग के द्वारा अपने नवनिर्मित मकान के बाउन्ड्री वॉल को 35 फीट के सड़क के बीच में बढ़ाते हुए निर्मित किये जाने से आवा गमन के मार्ग को बाधित किये जाने के संबंध में उचित कार्यवाही करते हुए फैलाये गये कबाड़ एवं दीपक गर्ग के द्वारा अनाधिकृत एवं मनमाने तौर पर निर्मित कराये गये बाउन्ड्री वॉल को हटवाते हुए नाली के पानी निकासी के बंद किये गये मार्ग को खुलवाये जाने हेतु आवेदन दिया है
हम सभी ग्राम वासियों की भूमि एवं मकान जो ग्राम झगरहा, रिस्दी चौक से आगे रजगामार मेन रोड पुलिस थाना सिविल लाईन रामपुर कोरबा, तहसील व जिला कोरबा छ०ग० में स्थित है। चूँकि संबंधित संबंधित स्थान पर आवा गमन हेतु 35 फीट का मार्ग/रोड छोड़ा गया, जिसमें आम जन एवं रहवासीगण बिना किसी बाधा एवं परेशानीयो के आवा गमन कर सके, किन्तु यहाँ कबाड़ गोदाम संचालित करने वाले सियाराम अग्रवाल एवं उसके कर्मचारियो के द्वारा सडे गले कबाड़ को अभिनिर्धारित 35 फीट रोड को बाधित करते हुए रोड पर ही फैला कर रख दिया गया है. जिससे लोगो के आवा गमन में काफी परेशानीयों उत्पन्न होती आ रही है, रोड पर स्क्रेप/कबाड़ के फैले रहने से आये दिन ही वाहन के टायर्स पंचर भी होते जा रहे है यहाँ तक कि कई बार बच्चों एवं हमारे पैरो में भी कबाड़/स्केप का टुकड़ा भी गढ़ चुका है। इसके साथ ही दीपक गर्ग के द्वारा वर्तमान में अपने मकान का निर्माण किया जा रहा है, उसके द्वारा भी 35 फीट के आम रास्ते को बाधित करते हुए बाउन्ड्री वॉल का निर्माण कर दिया गया है. जिससे आवा गमन का मार्ग अत्यधिक दूभर हो चुका है। जबकि नियमतः 35 फीट के रोड को बिना किसी अवरुद्ध के आवा गमन हेतु बिना किसी रोक टोक के स्वतंत्र रखा जाना है यहाँ तक नाली की पानी के निकासी के मार्ग को भी राखड डम्प कर बंद कर दिया गया है, उक्त नाली के मार्ग को डम्प कर दिये जाने से पूरा सड़क बरसात के पानी से भर जावेगा एवं आवा गमन भी पूरी तरह से बाधित हो जावेगी, इस संबंध में हमारे द्वारा संबंधित कबाड़ संचालक सियाराम अग्रवाल से बात किये जाने पर उसके द्वारा साफ तौर पर यह कह दिया गया है कि, मेरा कबाड़ जिस स्थान पर है, वह सही है, तुम लोगों से जो बनता हो कर लो, जहाँ जाना है चले जाओ, तुम लोग जैसा बोलोगे वैसा में नहीं करूंगा तथा दीपक गर्ग कहता है कि *मैंने जो बाउन्ड्री किया है, उस भूमि को मैं खरीदा हूँ, जबकि संबंधित बाउन्ड्रीकृत भूमि आम रास्ता एवं टावर की भूमि है, जिसे किसी व्यक्ति द्वारा कय किया जाना संभव ही नहीं है, फिर भी दीपक गर्ग के द्वारा आम सड़क / टावर की भूमि को अपना बताते हुए मनमनाने तौर पर कब्जा करने के प्रयास के तहत बाउन्ड्री वॉल को निर्मित किया गया है, जो कि गलत एवं हटाये जाने योग्य है।
महोदय, इस प्रकार संबंधित कबाड़ गोदाम के संचालक एवं उसके कर्मचारियो एवं दीपक गर्ग के द्वारा अपने मनमुताबिक 35 फीट के सड़क को बाधित करते हुए विभिन्न प्रकार के सड़े-गले कबाड़ को पूर्व से अभिनिर्धारित 35 फीट के रोड को बाधित करते हुए आवा गमन के मार्ग में ही कबाड़ को फैलाकर रखे जाने एवं निकासी से नाली को राखड़ डम्प कर बंद कर दिये जाने तथा आम आवा गमन के मार्ग में बाउन्ड्री वॉल का निर्माण किये जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किया जाना नितांत आवश्यक हो गया है।