Korba

अवैध शराब के विरुद्ध कोरबा पुलिस की सख्त कार्यवाही जारी

The Bhart time’s 24 news “सुशासन तिहार” के अंतर्गत प्राप्त जनशिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए कोरबा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना हरदीबाजार, उरगा एवं करतला पुलिस द्वारा कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुल 61 लीटर कच्ची देशी महुआ शराब, शराब निर्माण हेतु प्रयुक्त उपकरण तथा एक मोटरसाइकिल जप्त की गई।

▶️ थाना हरदीबाजार क्षेत्र: ग्राम रामपुर से प्राप्त जनशिकायतों पर की गई कार्यवाही* —



1. अपराध क्रमांक 59/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
आरोपी: मोतीलाल मरावी, पिता – बोधन सिंह मरावी, उम्र – 50 वर्ष, निवासी – ग्राम रामपुर, थाना हरदीबाजार


2. अपराध क्रमांक 60/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
आरोपी: रामलाल कुर्रे, पिता – उमेद राम कुर्रे, उम्र – 50 वर्ष, निवासी – ग्राम रामपुर, घुनघुट्टीपारा, थाना हरदीबाजार



3. अपराध क्रमांक 61/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
आरोपीगण:

श्रवण कुमार मरकाम, पिता – शत्रुघ्न मरकाम, उम्र – 43 वर्ष, निवासी – ग्राम रामपुर, थाना हरदीबाजार

कृष्णनंद पोर्ते, पिता – स्व. छेदीलाल पोर्ते, उम्र – 45 वर्ष, निवासी – ग्राम रामपुर, थाना हरदीबाजार
जप्ती:  एक हीरो डिलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 12 BB 0356)




*▶️ थाना उरगा क्षेत्र: ग्राम बरीडीह, मोहनपुर से प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही* —

4. अपराध क्रमांक 140/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम
आरोपी: रामेश्वर प्रसाद सोनवानी, पिता – तुझे राम, उम्र – 40 वर्ष, निवासी – ग्राम बरीडीह, मोहनपुर, थाना उरगा




*▶️ थाना करतला क्षेत्र: ग्राम रीवाबाहर से प्राप्त जनशिकायत पर कार्यवाही* —

5. अपराध क्रमांक 62/2025, धारा 34(1)(क)(ख) आबकारी अधिनियम
आरोपी: फोटू राम सतनामी, पिता – इतवारी सतनामी, निवासी – ग्राम रीवाबाहर, थाना करतला



कोरबा पुलिस का यह अभियान “सुशासन तिहार” के दौरान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे जिले में अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके एवं आमजन को सुरक्षित, न्यायसंगत तथा सुशासित वातावरण प्रदान किया जा सके।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button