Korba

थाना कुसमुंडा सर्वमंगला चौकी पुलिस ने ट्रक लदे अवैध कबाड़ की कार्रवाई

The Bhart time’s 24 news korba:-कोरबा पुलिस ने  थाना कुसमुंडा सर्वमंगला चौकी अंतर्गत दिनांक 28 अप्रैल 2025 को रात 23:55 बजे एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए वाहन क्रमांक CGAU 12 6480, जो टाटा अल्ट्रा ट्रक है जिसमे कबाड़ लदा था,को जप्त किया। इस वाहन का चालक मेहुल जातरे, पिता संजय जातरे, उम्र 24 वर्ष, निवासी मंदिर चौक, बिलासपुर, वर्तमान पता राताखार, के द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

वाहन की तलाशी के दौरान 14 टन वजन की लोहे की कटी हुई चादरें तथा 130 नग लोहे की चादर के प्लेट बरामद किए गए।

उक्त संपत्ति पर धारा 106 बीएनएस के तहत जप्त किया गया है और वैधानिक कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button