Korba

कमला नेहरु काॅलेज में शहीद किरीतराम को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी पत्नी अहिल्या को किया गया सम्मानित

The Bhart time’s 24 news कोरबा। कमला नेहरु महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के शहीद आरक्षक स्व. किरीतराम पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस परिवार की उपस्थिति में उनकी पत्नी श्रीमती अहिल्या पटेल का सम्मान किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह संस्था के लिए गर्व की विषय है कि पुलिस विभाग के ऐसे वीर जवान को नमन करने का यह अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही उनके गौरवपूर्ण जीवन की सहभागी रहीं श्रीमती अहिल्या का अभिनंदन करने का सौभाग्य कमला नेहरु महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय परिवार सुख-दुख की हर परिस्थिति में उनके साथ है और इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलती है। इस अवसर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुलिस परिवार से इस दौरान निरीक्षक नागेश तिवारी, आरक्षक ऋषि कुमार पटेल, राजेश कुमार राठौर एवं राधिक कंवर उपस्थित रहे।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button