थाना उरगा पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल ।

The Bhart time’s 24 news korba थाना उरगा, जिला-कोरबा (छ.ग.)दिनांक 16.08.2025 प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 12.08.2025 को स्कूल से आने के बाद उसकी पुत्री बताई की आज शाम लगभग 04:00 बजे जब वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी बड़ी बहन के साथ वापस अपने घर आ रही थी जैसे स्कूल से थोड़ा आगे पहुंची उसी समय शिवा कुर्रे नामक लड़का अपने मोटर सायकल से पीछे आकर पीड़िता के साथ गंदी नियत से कमर और पीठ को छुआ है जो इसके पूर्व भी कई बार ऐसा कर चुका है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की गई विवेचना के दौरान आरोपी को आज दिनांक 16.08.2025 को उरगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है और आरोपी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है।
अप.क. 354/2025 धारा 74, 296 बीएनएस एवं 08 पाक्सो एक्ट का था आरोपी
नाम आरोपी :- शिवा कुर्रे पिता ननकी प्रसाद कुर्रे उम्र 19 वर्ष साकिन कोथारी थाना उरगा जिला कोरबा (छ०ग०)
::::000::…
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, प्रआर 365 राजेन्द्र पाल सिह मरकाम, आर. 730 महासिंह सिदार, आर 52 नितेश तिवारी, आर. 106 अजय यादव, आर. 146 दौलत कैवर्त, आर. 835 नरेश कंवर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



