Chhattisgarh

Bijapur: दंतेवाड़ा के बाद बीजापुर नक्सली इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 2 लाख रुपये का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने दो लाख रुपये के इनामी नक्सली शंकर को गिरफ्तार किया। शंकर पर पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुंरग लगाने और ग्रामीण की हत्या के कई आरोप थे। आरोपी को पकड़ने के साथ फोर्स का सर्चिंग अभियान जारी है।

बीजापुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षाबलों को एंटी नक्सल अभियान में बड़ी सफलता मिल रही है। कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा में 30 नक्सलियों को ढेर करने के बाद अब बीजापुर जिले में सफलता मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने दो लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच सुरक्षाबलों ने जगरगुंडा एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर नौ के सदस्य मड़कम शंकर ऊर्फ शंकरैया (35) को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नक्सली शंकर पर दो लाख रूपए का इनाम घोषित गया था।

नक्सल विरोधी अभियान में पकड़ाया नक्सली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियान के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और जिला बल के संयुक्त दल ने कार्रवाई की थी। उन्होंने बताया कि पुसबाका और गगनपल्ली गांव के बीच पहुंचे संयुक्त दल ने घेराबंदी कर शंकर को गिरफ्तार कर लिया।

इन आरोपों में थी तलाश
अधिकारियों ने बताया कि नक्सली शंकर पर पुलिस दल पर हमला, बारूदी सुंरग लगाने, ग्रामीण की हत्या करने समेत कई नक्सली वारदातों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। अभी तक बस्तर संभाग में 700 से अधिक नक्सलियों पर कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया है। वहीं, सुरक्षाबलों के लगातार जारी अभियान के चलते नक्सली बैकफुट पर है। चार दिन पहले दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले 30 से अधिक नक्सली मारे गए थे।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button