Chhattisgarh

Bilaspur Delhi Flight: पूर्व CM रमन सिंह ने किया कटाक्ष, तो CM भूपेश ने दिया जवाब ,जानिए मामला

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से देश की राजधानी दिल्ली की सीधी उड़ान शुरू होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया मंचो पर यह जानकारी साझा की, तो पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुद्दा लपकते हुए इसे श्रेय लेने की राजनीति बताया। दोनों नेताओं के बीच वार पलटवार चलता रहा, अंत में सीएम भूपेश बघेल मामले का पटाक्षेप बड़े रोचक अंदाज़ में किया।

दरअसल रविवार को 15 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का जन्मदिन था। इसी दिन सीएम भूपेश बघेल ने ट्ववीट करके जानकारी दी कि बिलासपुर से दिल्ली के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है। उन्होंने ट्विटर हेंडल से जनता को बधाई देते हुए लिखा कि हमारी सरकार द्वारा बिलासपुर को देश के अन्य महानगरों को जोड़ने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा हमारी सरकार के प्रयास से प्रारंभ हो सकी। हमारे प्रयासों से अब , Alliance Airlines द्वारा बिलासपुर से दिल्ली सीधी उड़ान प्रारंभ की जाएगी , जो कि बिलासपुर अंचल के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौग़ात है।

सीएम भूपेश बघेल के इस ट्वीट के तत्काल बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि श्रेय लेने की यह कांग्रेसी संस्कृति आपने बख़ूबी अपना ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवास से लेकर आयुष्मान योजना तक सबका श्रेय अपने नाम करके जनता को खूब गुमराह करने का प्रयास किया।अब केंद्र की “उड़ान योजना” के माध्यम से बिलासपुर एयरपोर्ट के उत्थान को आप कांग्रेस की उपलब्धि बताने का झूठ बोल रहे हैं, यह आपको उचित लगता है क्या?

फिर क्या था सीएम भूपेश बघेल ने बड़े ही रोचक अंदाज़ में रमन सिंह का जवाब दिया। सीएम भूपेश बघेल लिखा कि आज आप जन्मदिन मनाइए डॉक्टर साहब। इस पर फिर कभी बात करेंगे। क्योंकि बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button