Korba

BJM चर्च में मनाया गया CHRISTION WORKING COMMITTEE के प्रधान श्री विजय मेश्राम का जन्मदिन, 40 पासबानों ने किया अभिषेक

The Bhart time’s 24 news कोरबा: कटघोरा के BJM चर्च में बुधवार को श्री विजय मेश्राम जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। चर्च में क्रिश्चियन वर्किंग कमिटी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस खुशी के अवसर पर श्री मेश्राम ने सर्वप्रथम परमेश्वर पिता का धन्यवाद किया जिसके बाद केक काट कर सभी के साथ जन्मदिन की खुशियां बांटी।

पास्टर बजरंग पतरस जायसवाल समेत 40 पासबानों ने की एक साथ प्रार्थना:

क्रिश्चियन वर्किंग कमिटी के प्रमुख श्री विजय मेश्राम सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय होने के साथ-साथ समाज की जिम्मेदारियों को लेकर भी काफी गंभीर रहते हैं। वर्तमान समय पर ऐसे कई मसीही सताव के गंभीर मामले हैं जिसका निराकरण श्री मेश्राम के कुशल नेतृत्व में देखा गया। यही कारण है कि श्री मेश्राम इन दिनों पूरे क्षेत्र में खास चर्चा में हैं।
श्री मेश्राम की सेवा और निष्ठा को देख उनके कार्य पर प्रगति और प्रभु की कृपा बने रहने के लिए BJM चर्च के अध्यक्ष बजरंग पतरस जायसवाल समेत अन्य 40 पासबानों ने पवित्र तेल से श्री मेश्राम का अभिषेक किया।
श्री मेश्राम ने इस अवसर पर सभी को धन्यवाद प्रेषित करते समाज के कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा से निभाने का वादा किया।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button