Chhattisgarh

BREAKING : यात्रियों की बढ़ी परेशानी, नवरात्रि से पहले जोन की 16 ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द

बिलासपुर – दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 16 मेमू स्पेशल ट्रेनें 6 व 7 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई हैं। ये ट्रेनें कब से चलेंगी यह स्पष्ट नहीं है। इस बीच 15 अक्टूबर से नवरात्रि है। इसका ध्यान भी रेलवे अफसरों को नहीं है। अगर ट्रेनें नहीं चलीं तो इस बार नवरात्रि पर लोगों को खासी परेशानी होने वाली है। इसी तरह से मुंबई जोन में नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 4 ट्रेनों को 4 दिन के लिए रद्द किया गया है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार व मेंटेनेंस के लिए कुछ गाड़ियों का परिचालन 6 व 7 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए प्रभावित रहेगा। यह काम अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा। इसी तरह से मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के वाडी बंदर नया कोचिंग डिपो को तीसरी एवं सातवीं रेलवे लाइन से जोड़ने का काम किया जाएगा।

ये ट्रेनें आगामी आदेश तक रद्द, कब से चलेंगी यह तय नहीं

रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से।
बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से ।
डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से ।
रायपुर-दुर्ग–रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से।
कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से ।
मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से।
चाँदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से ।
डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 6 अक्टूबर से ।
गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 7 अक्टूबर से अगले आदेश तक।
मुंबई जोन की ये ट्रेनें प्रभावित होंगी: मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस को मुंबई से 7 अक्टूबर को 3 घंटे 35 मिनट देरी रवाना होगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियां: हावड़ा–मुंबई मेल एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को ठाणे स्टेशन समाप्त होगी। यह गाड़ी अंधेरी एवं भांडुप के बीच रद्द रहेगी। हावड़ा से छूटने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को ठाणे स्टेशन समाप्त होगी।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button