CG Crime: रायकोना के फरार महाठग शिवा साहू और उसके साथियों पर एक और FIR, किसान से की 26 लाख की धोखाधड़ी
पुलिस के अनुसार किसान गिरवर से दो बार में 26 लाख रुपये जमा करवाए गए। उन्हें क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि के हिसाब से आठ महीने में रकम ढाई गुना करने का लालच दिया गया था।
भटगांव। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गांव रायकोना निवासी फरार महाठग शिवा साहू और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी की एक और फिर एफआईआर दर्ज की गई है। थाना बिलाईगढ़ अंतर्गत गांव बेलमुडी के किसान गिरवर प्रसाद निराला ने शुक्रवार को 26 लाख की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार किसान गिरवर से दो बार में 26 लाख रुपये जमा करवाए गए। उन्हें क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगाने पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि के हिसाब से आठ महीने में रकम ढाई गुना करने का लालच दिया गया था। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में शिवा साहू के अलावा मिथलेश, सूर्यकांत, झगेस और सोनू साहू का नाम लिखा गया है।
पीड़ित के अनुसार वे खेती-बाड़ी का काम करते हैं। चार माह पहले उनके परिचित की रायकोना निवासी कन्हैया टंडन, छगन साहू से मुलाकात हुई थी। उन्होंने झांसा दिया कि में शिवा और उसके साथियों ने आफिस खोला है। वहां पैसा जमा करने पर 30 प्रतिशत के हिसाब से आठ महीने में ढाई गुना रकम मिलती है।
20 फरवरी और 29 फरवरी को, दो बार में मुझसे 13-13 लाख रुपये जमा करवा गये। तीन – चार माह बीतने के बाद भी मुझे कोई रकम नहीं लौटी गई। पीड़ित किसान का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके द्वारा जमा किए गए 26 लाख रुपये से आरोपितों ने जमीन, कार और मोटरसाइकिल खरीद ली है।
पहले भी हो चुकी है दो करोड़ की ठगी की रिपोर्ट
रायकोना गांव के शिवा साहू और उसके साथियों के विरुद्ध सबसे पहले दो करोड़ की ठगी की एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया जा चुका है। शिवा साहू व अन्य आरोपित मिथलेस साहू, झगेश साहू, सूर्यकांत साहू फरार है।