Korba

Chhattisgarh: अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, एक एकड़ जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

कोरबा शहर में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दौर शुरु हो गया है। टायर दुकान की आड़ में राताखार निवासी मुर्तुजा अंसारी, राजेश यादव सहित अन्य लोगों ने कई एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलना शुरु हो गया है। यूपी की तर्ज पर अवैध कब्जों को तेजी से तोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने मिशन स्कूल के पीछे मुख्य मार्ग पर सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तोड़ दिया। टायर दुकान की आड़ में कई एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया था। शिकायत मिलते ही प्रशासन के अधिकारी हरकत में आए और बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जे को तोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिती भी निर्मित हुई।

नगर निगम तोड़ू दस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि शिकायत मिली थी। सभी को नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी अवैध कब्जा किया जा रहा था जिस, पर नगर निगम के द्वारा कार्रवाई की गई है। पूरे प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले में जिस तरह से अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। उससे एक बात तो साफ हो गई है कि प्रशासन ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ने वाला नहीं है। आने वाले समय में इसी तरह अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।

Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button