Chhattisgarh

Chhattisgarh Chunav 2023: ‘अपने राजनीतिक करियर में ऐसा बहुत कम देखा है’ बीजेपी की दूसरी लिस्ट देख हैरान हो गए टीएस सिंहदेव

Chhattisgarh Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू होने के कुछ ही घंटों बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। बीजेपी की लिस्ट देखकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसा मैंने बहुत कम देखा है कि सांसदों को बड़े पैमाने पर विधानसभा चुनाव के लिए उतारा जाए।

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के बाद बीजेपी ने अपने 64 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 3 सांसदों को टिकट दिया है। इसमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं। सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारने पर विपक्षी दल के नेता भी हैरान हैं। छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को अपनी लोकल प्रतिभा पर ज्यादा भरोसा नहीं है।

टीएम सिंहदेव ने कहा कि उनका पार्टी के अंदर अपना मामला है। उन्होंने जिन लोगों को चुना है वो उनकी नजर में बेहतर होंगे। सिंहदेव ने कहा कि एक बात जरूरी है जो मैंने अपने 40-50 साल के राजनीतिक करियर में बहुत कम देखी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा जा रहा है वह मैंने बहुत कम देखा है।

लोकल प्रतिभा पर भरोसा नहीं
टीएस सिंहदेव ने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्हें अपनी लोकल प्रतिभा पर ज्यादा भरोसा नहीं है। आपने तीन स्तर पर टीम बना ली, लेकिन छोटे टूर्नामेंट को खेलने के लिए आप नेशनल लेवल के खिलाड़ी को उतार रहे हैं। बता दें कि बीजेपी अपनी दोनों लिस्ट में 4 सासंदों को टिकट दे चुकी है। इससे पहले बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी इस लिस्ट में दुर्ग से सांसद विजय बघेल को पाटन विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था।

पितृपक्ष के बाद आएगी टिकट
कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट कब जारी की जाएगी इस सवाल के जवाब में टीएस सिंहदेव ने कहा कि पितृ पक्ष के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में टीएस सिंहदेव भी शामिल थे। बैठक को लेकर उन्होंने ज्यादा बात नहीं की।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button