Delhi Crime: एकतरफा प्यार में लड़की को चलती कैब में चाकू मारकर किया लहूलुहान, आरोपी अरेस्ट
दिल्ली में एक लड़की को चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब में बैठकर इंटरव्यू देने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी आया और उसके साथ जबरन कैब में बैठ गया और थोड़ी दूर जाने के बाद उसने लड़की पर ताड़बतोड़ वार कर दिए.

राजधानी दिल्ली से एक खौफनाक वारदात सामने आया है. जहां लड़की को चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. लड़की अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिछले दो सालों से दोनों एक दूसरे को जानते थे. आरोपी लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था.
जानकारी के मुताबिक 22 साल की चंद्रिका मलिक कैब में बैठकर इंटरव्यू देने जा रही थी. इसी दौरान आरोपी आया और उसके साथ जबरन कैब में बैठ गया. थोड़ी दूर जाने के बाद आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और लड़की पर ताड़बतोड़ वार करने शुरू कर दिए. इस घटना को देखकर कैब ड्राइवर डर गया और कैब छोड़कर भाग गया.
आरोपी ने लड़की के चेहरे और पीठ पर ताड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. इसके बाद आरोपी लड़के ने कैब से निकलकर भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घायल चंद्रिका को एम्स के टॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी की पहचान 27 साल का गौरव पाल के तौर पर हुई है. वो गाजियाबाद का रहने वाला है और गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है.

