Chhattisgarh

Durg Crime: दुर्ग में बस स्टैंड के पार्किंग ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते वारदात की आशंका

Durg Crime News: दुर्ग बस स्टैंड की पार्किंग के ठेकेदार मंत्री यादव (45) की मंगलवार को हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपित ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।

दुर्ग। Durg Crime News: दुर्ग बस स्टैंड की पार्किंग के ठेकेदार मंत्री यादव (45) की मंगलवार को हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपित ने उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान रात में उसकी मौत

घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है और आरोपित की तलाश शुरू की गई है। अभी तक आरोपित के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन, पुलिस आशंका जता रही है कि पुरानी रंजिश के चलते ये वारदात हुई है।

ठेकेदार मंत्री यादव की हत्या की जानकारी लगते ही जिला अस्पताल में पचरी पारा के लोगों की भारी भीड़ जुट गई है। हत्या की घटना से दुर्ग में तनाव की आशंका बढ़ गई है। लिहाजा दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपित की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र में भी पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। ताकि इस घटना के बाद आगे कोई और विवाद न हो।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button