Korba

Korba: शातिर चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना, लाखों का सामान पार, पहले भी कई बार हो चुकी है वारदात

घटना को लेकर प्रधान पाठक का कहना है कि स्कूल में कई बार चोरी हो चुकी है। पुलिस एक बार भी चोरों को नहीं पकड़ सकी।


कोरबा शहर में चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। वे घरों में छिटपुट चोरी को अंजाम तो दे ही रहे थे अब शिक्षा के मंदिर को भी निशाना बनाने से गुरेज नहीं कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें चोर दरवाजे में लगे सकरी को काटकर दफ्तर के भीतर जा घुसे। शातिर चोरों ने दफ्तर में रखें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बर्तन और खेल सामाग्री सहित करीब तीन लाख रुपए से ज्यादा का सामान पार कर

शातिर चोरों ने शिक्षा के मंदिर को बनाया निशाना – फोटो the Bharat Times 24

मानिकपुर पुलिस चौकी के तहत एसईसीएल कॉलोनी में शिक्षा विभाग द्वारा मिडिल व प्राथमिक स्कूल क्रमांक एक का संचालन किया जाता है। प्रतिदिन की तरह शनिवार को शिक्षक स्कूल बंद कर घर चले गए। रविवार की सुबह स्कूल परिसर में निर्माणाधीन भवन में काम करने मजदूर पहुंचे। उनकी नजर स्कूल दफ्तर पर पड़ी। उन्हें दरवाजा खुला देख अनहोनी की आशंका हुई। मजदूरों ने स्कूल के प्रधान पाठक सुरेश कुमार वस्त्रकार को जानकारी दी।


खबर मिलते ही प्रधान पाठक मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने दफ्तर में जाकर देखा तो आलमारियां खुली थी। दफ्तर के भीतर रखा सामान अस्त- व्यस्त पड़ा था। शातिर चोरों ने खेल सामाग्री, बर्तन व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित लगभग तीन लाख से ज्यादा का सामान चोरी किया था। मामले की जानकारी प्रधान पाठक ने पुलिस और वार्ड पार्षद फूलचंद सोनवानी को दी । घटना को लेकर प्रधान पाठक का कहना है कि स्कूल में कई बार चोरी हो चुकी है। पुलिस एक बार भी चोरों को नहीं पकड़ सकी।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button