Chhattisgarh

Korba: 20 फीट नीचे खाई में गिरे बाइक सवार युवक की मौत, दुसरे की हालत गम्भीर, दशहरा देखने जा रहे थे दोनों

बाकीमोंगरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर उमराव नेताम ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल साथी रोहित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मृतक का फाइल फोटो

कोरबा के बांकीमोंगरा थाना के तहत कटाईनार के पास 20 फीट नीचे पुल से नीचे गिरने के कारण बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक का नाम योगेश यादव है, जो जांजगीर चांपा जिले से दशहरा मनाने सुराकछार में रहने वाली अपनी मौसी के यहां आया हुआ था। मृतक अपने साथी के साथ गजरा बस्ती में रावण दहन देखने के लिए जा रहा था इसी दौरान हादसा हो गया। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बाकीमोंगरा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर उमराव नेताम ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रुप से घायल साथी रोहित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वहीं योगेश की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वे उस पल को कोस रहे हैं जब उन्होंने योगेश को दहशरा देखने की भेजा। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button