Korba Accident News: तानाखार के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
कटघोरा- अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला व एक अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पर पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
ग्राम गुरसिया निवासी बाइक में एक महिला समेत दो युवक कटघोरा की ओर आ रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 कटघोरा- अंबिकापुर में तानाखार के पास सामने से रहे तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में तीनों घायल हो गए। सूचन मिलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा, पर गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक व महिला को उपचार के लिए कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां बताना होगा कि इस मार्ग में यह पहली घटना नही है, बल्कि ग्राम तानाखार के पास ही 20 दिन पहले लगातार दो घटना हुई थी और दोनों ही घटना में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसी तरह कटघोरा- पाली- बिलासपुर मार्ग में भी दुर्घटना होने से लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार है। पुलिस द्वारा दुर्घटना रोकने समुचित उपाय किए जा रहे हैं, पर तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
800 नशीली कैप्सूल के साथ आरोपित गिरफ्तार
क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण वर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रेमनगर के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल एक झोला में प्रतिबंधित नशीली मनोउत्तेजक कैप्सूल रख कर आनंदनगर, प्रेमनगर में घूम- घूमकर बिक्री कर रहा है। इस पर पुलिस ने टीम बना कर मौके पर घेराबंदी की और आरोपि से 100 स्ट्रीप में कुल 800 नशीली कैप्सूल पाईवान स्पास प्लस कैप्सूल जब्त किया। धारा 22 एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से आरोपित दिनेश कुमार जायसवाल 35 वर्ष निवासी प्रेमनगर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।