Korba

Korba Crime News: डीएनए टेस्ट से कंकाल एंकर सलमा का होने की पुष्टि

पुलिस को अब सलमा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी मधुर साहू और उसके दो साथी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को कड़ी सजा दिलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

एंकर सलमा सुलताना

Korba Crime News: पांच साल पहले हत्या कर सड़क किनारे न्यूज एंकर सलमा की लाश दफना दी गई थी। पुलिस ने शव निकाल कर डीएनए टेस्ट कराया, तो शव सलमा का ही निकला। इस मामले में तीन आरोपित पहले ही गिरफ्तार जेल भेजे जा चुके है।

शहर का सबसे चर्चित मामला सलमा सुलताना की हत्या का रहा। पांच साल पहले 21 अक्टूबर 2018 को उसकी हत्या कर कोहड़िया के पास सड़क किनारे शव को जमीन में गाड़ दिया गया था। लगभग छह माह पहले इस मामले की जांच शुरू हुई, तो सलमा की हत्या किए जाने की बात सामने आई। मामले में पुलिस ने तीन आरोपित मधुर साहू और उसके दो साथी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को पकड़ा। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कोर्ट से अनुमति लेकर कोहड़िया के पास नेशनल हाईवे के किनारे खुदाई कराई।

पुलिस को मौके से कंकाल मिला। मगर बगैर डीएनए टेस्ट के पुलिस मामले की हकीकत से काफी दूर थी। लिहाजा नरकंकाल का फिमर बोन के सैंपल और सलमा की मां का ब्लड सैंपल डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। करीब एक माह बाद 21 अक्टूबर को ही डीएनए रिपोर्ट आई। इसमें साफ हो गया है कि कंकाल सलमा का हैं। इस सनसनीखेज वारदात को सुलझाने में कोरबा पुलिस अब जाकर पूरी तरह सफल हुई है। पुलिस को अब सलमा की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी मधुर साहू और उसके दो साथी कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को कड़ी सजा दिलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

यहां बताना होगा कि न्यू अमरैयापारा निवासी जिम संचालक मधुर साहू 37 वर्ष, सिंचाई कालोनी दर्री निवासी कौशल श्रीवास 29 वर्ष और बालकोनगर रुमगरा निवासी अतुल शर्मा 26 वर्ष ने 21 अक्टूबर, 2018 को शारदा विहार के मकान नंबर एलआईजी 17 में गला घोंटकर सलमा की हत्या की थी और बाद में अतुल की मदद से शव को रस्सी से बांधकर बैग में भरकर कोहड़िया नाला के पास दफनाया दिया था। खोदाई के दौरान पुलिस को एक बैग मिला था, इसी बैग में सलमा के शव को रस्सी से बांधकर रखा गया था। बैग में कंकाल के साथ रस्सी लपेटा हुआ है। साथ में कपड़ा और चप्पल भी बरामद की गई थी। जिले में यह मामला काफी चर्चित हो गया था और पुलिस के समक्ष भी शव को खोजने व सलमा का होने की पुष्टि कराना चुनौती बन गया था, पर पुलिस ने न केवल शव खोज निकाला, बल्कि डीएनए टेस्ट से सलमा के होने की पुष्टि भी करा ली।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button